बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे पिता-पुत्र पर धारदार हथियारों से बहू के परिजनों ने हमला कर दिया । हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक घटना का कारण वैवाहिक विवाद है। दरसल दबीर शाह ने अपनी बेटी गुलनाज की शादी एक साल पहले सद्दीक शाह के बेटे जाहिद अली से की थी। शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ और गुलनाज अपने मायके चली आई। इसके बाद एक पक्ष कोर्ट में चला गया। तब से यह विवाद कोर्ट में है। बताया जा रहा है कि
10 दिन पहले गुलनाज अपनी ससुराल गई थी जहां उसे ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था ।
इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसे लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। शुक्रवार की शाम को तौहीद अली और जाहिद अली जब मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे थे, तब दबीर और उनके बेटे नाजिम, आजम, मुनाजिर और इकराम ने उन पर हमला कर दिया। हमले में तौहीद की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जाहिद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक तौहीद के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
