बरेली में होली के रंग से सराबोर दिखे अधिकारी , एसएसपी ने समा बांधा

SHARE:

बरेली में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने आज होली मनाई  । एसएसपी बरेली ने होली के मौके  पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने सधी हुई आवाज में गाना  गाने के साथ  पंजाबी सोंग के साथ होली के गीतों पर डांस किया।

Advertisement

 

पुलिस लाइन में होली की शुरुआत हुई। इसके बाद आईजी राकेश सिंह के बंगले पर रंगों की बौछार हुई। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और एडीजी रमित शर्मा के बंगले पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया।

 

बरेली संवेदनशील जनपदों में गिना जाता है। पुलिस ने त्योहार से पहले फ्लैग मार्च निकाला था। खुराफातियों को सख्त संदेश दिया गया था। जनपद में होली का त्योहार और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण रहे।

 

एडीजी रमित शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हमेशा तैयार रहती है। परंपरा के अनुसार, त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के बाद अगले दिन पुलिस कर्मियों ने अपनी होली मनाई। इस दौरान पत्रकार भी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!