बरेली में होली के दिन हत्या, बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

SHARE:

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में बडे भाई ने छोटे भाई की कृपाण मारकर  हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी हरविंदर सिंह और  उसका छोटा भाई गुरप्रीत सिंह  शराब के नशे में थे । इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बड़े भाई हरविंदर सिंह ने अपनी छोटे भाई के पेट पर कृपाण से हमला कर दिया जिसमें गुरप्रीत  सिंह की मौत हो गई।

Advertisement

 

 

घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम भेजने के साथ हमलावर हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। होली के दिन हुई घटना से क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया।

 

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि प्रेमनगर थाना में एक सूचना मिली थी कि बड़े भाई हरविंदर सिंह ने मामूली कहासुनी में अपनी छोटे भाई  गुरप्रीत के सीने पर  कुणाल मारकर हत्या कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए है। आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों भाई एक ही साथ रहा करते थे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!