मीरगंज (बरेली)। मीरगंज पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार देर रात चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 30 ग्राम स्मैक और एक बिना नंबर प्लेट वाली काली स्कूटी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था।
कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हाईवे के रास्ते परौरा गांव की ओर स्मैक लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर चारों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
- मोनिश पुत्र अबरार, निवासी ग्राम बिधौलिया, थाना सीबीगंज
- शिवा पुत्र ताराचंद
- कृष्णा पुत्र कीर्ति सरन
- प्रदीप मौर्य पुत्र वीरेंद्र मौर्य
(तीनों निवासी ग्राम धौलपुर, थाना सीबीगंज, जनपद बरेली) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह स्मैक फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा गौंटिया गांव निवासी अली हसन से खरीदी थी। वह इस नशे को अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे और मुनाफे को आपस में बांटते थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, स्मैक सप्लाई करने वाले अली हसन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं। बरामद स्कूटी को भी सीज कर लिया गया है।
