प्रहलादपुर में देवरनिया नदी किनारे मिले संरक्षित पश के अवशेष

SHARE:

भोजीपुरा। मांस तस्करों के इस कदर हौसले बुलंद हैं पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी मनोबल टूटने की बजाय बढ़ता जा रहा है।मांस तस्करों ने मंगलवार की रात प्रहलादपुर के पास देवरनिया नदी किनारे संरक्षित पशु की हत्या कर अवशेष फेंक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा इलाके के गांव प्रहलादपुर गांव के पास देवरनिया नदी किनारे मंगलवार की रात मांस तस्करों ने संरक्षित पशु की हत्या करके अवशेष नदी किनारे पर छोड़ दिए।मांस लेकर फरार हो गए।

 

 

 

करीब एक बजे प्रहलादपुर के ग्रामीण नदी किनारे पहुंचे तो ताजा खून और अवशेष पड़े देखे। किसी ग्रामीण ने मोबाइल से काल करके भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी।खबर मिलने के बाद भोजीपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अवशेषों का एक गड्ढे में दफन करवा दिया। पुलिस का कहना है अवशेष पुराने हैं। लेकिन घटनास्थल पर खून ताजा पड़ा हुआ था। पुलिस ने पशु चिकित्सा अधिकारी को एक खाल टुकड़ा दिया है। पुलिस का कहना है खून तो ताजा था।

 

 

लेकिन अवशेष पुराने प्रतीत हो रहे हैं। अवशेष संरक्षित पशु के हैं या किसी वन्यजीव के यह पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। इससे पूर्व दो सितंबर को प्रहलादपुर गांव के पश्चिम दिशा में एक कुएं में संरक्षित पशु के अवशेष मिले थे। पुलिस ने इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पुलिस ने माना था अवशेष पुराने हैं।इन अवशेषों का वीडियो भी वायरल हुआ था। फिलहाल आज की घटना में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।इसी वजह से मांस तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

*सूचना पर एस आई सन्देश कुमार को भेजा गया था अवशेष पुराने लग रहे हैं खून ताजा मिला है जांच के लिए खाल का टुकड़ा भेजा गया है*

*प्रवीन सोलंकी प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा*

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!