राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस और छात्र-छात्राओं ने लगाई दौड़

SHARE:

शीशगढ़।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह पुलिस और स्कूली छात्र-छात्राओं ने “रन फॉर यूनिटी” के तहत एकता और अखंडता का संदेश दिया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह लगभग 8 बजे हुआ, जब थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ डोरी लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज, जियानगला पहुंचे।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों और विद्यालय के शिक्षकों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।

श्रद्धांजलि के बाद “रन फॉर यूनिटी” की रैली का आयोजन किया गया। पुलिस और छात्र-छात्राओं ने एक साथ बहेड़ी–शीशगढ़ रोड पर सामूहिक दौड़ लगाई। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर कनकपुरी चौराहा तक पहुंची और फिर वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई।

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और एकता से जुड़ी नारेबाजी करते हुए लोगों को आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। पूरा माहौल देशभक्ति और जोश से भर गया।

थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने साहस और नेतृत्व से देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोया था। आज का यह दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की असली ताकत उसकी एकता में है।विद्यालय स्टाफ और स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!