बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पटेल चौक, बरेली में सरदार पटेल स्मारक समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि और माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.एल. गंगवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजसेवी, शिक्षाविद और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अद्वितीय योगदान को नमन करने से हुई। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अलंकार सिंह ने प्रशासन की ओर से जारी राष्ट्रीय एकता शपथ को दोहराया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देश की अखंडता, एकता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन श्रुति गंगवार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार, कुर्मी क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष के.पी. सेन, रघुवीर गंगवार, नरेंद्र कुमार, जे.एस. गंगवार, रामावतार, अमित कुमार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्वालाप्रसाद गंगवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुखन लाल पटेल, रिटायर्ड कर्नल पुरुषोत्तम सिंह और श्याम सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान लाल बहादुर गंगवार को हाल ही में दिल्ली में प्राप्त सरदार पटेल ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए सम्मानित किया गया। इस सम्मान ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
पूरे आयोजन में ‘एकता में ही शक्ति है’ का संदेश प्रमुख रूप से प्रतिध्वनित हुआ। सरदार पटेल स्मारक समिति, बरेली द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम राष्ट्र की एकता, अखंडता और सहयोग की भावना को समर्पित रहा।



