भोजीपुरा। धौंराटांडा अटामांडा रोड पर कमुंआ मकरूका गांव के पास ई रिक्शा एक पिक अप से टकरा गया। जिसमें बैठे दो वर्ष का मासूम और उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने ई रिक्शा को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार नबावगंज इलाके के गांव सेथल टांडा सादात निवासी मोहम्मद इमरान अपने दो वर्ष के मासूम बच्चे के साथ धौंराटांडा से अटामांडा जा रहे थे।
Advertisement
तभी कमुंआ गौंटिया के पास ई रिक्शा चालक ने पिकप में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में बैठे मोहम्मद इमरान व उनके मासूम पुत्र इबाद घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। इमरान की तहरीर पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 14