13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन  ,

SHARE:

बरेली। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा 13 अगस्त, 2022 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसके संबंध में अपर जिला जज नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री इफ्तेखार अहमद के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय के सभागार में सभी बैंकों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।नोडल अधिकारी अपर जिला जज इफ्तेखार अहमद ने बैंक के अधिकारियों को लोक अदालत सफल बनाने व अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु दिशा निर्देश दिए।

 

प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री शीलवंत ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी द्वारा बैंक के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिविजन  शीलवंत ने बताया कि बैठक में सभी बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें ग्रामीण बैंक से देवराज सिंह, आईसीआईसीआई से अधिवक्ता  हेमंत सिंह, एचडीएफसी से  शैलेंद्र भटनागर, बैंक ऑफ बड़ौदा से श्री आशुतोष, एक्सिस बैंक से श्री निखिल सिंह, बैंक ऑफ इंडिया से रवि रस्तोगी, पंजाब नैशनल बैंक से श्री रजत अग्रवाल जे साथ कई बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!