22 जनवरी को अपने-अपने घरों में सुंदरकांड ,रामचरितमानस एवं हनुमान चालीसा का पाठ  करें :  धर्मेंद्र

SHARE:

 

बरेली।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं समस्त अनुषांगिक संगठनों और राम भक्तों के द्वारा बहेड़ी में  दीपोत्सव  जनजागरण पदयात्रा बहेड़ी नगर में गाजियाबाद जी के साथ निकाली गई। जय श्री राम से आकाश गुंजायमान था।  समस्त राम भक्त श्री राम जी की जय जयकार करते हुए निकल रहे थे। श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर यह यात्रा मुख्य मार्ग होते हुए सिंह गोटिया स्थित बालाजी मंदिर पर समापन हुआ. इस अवसर पर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र  ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा की 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में सुंदरकांड रामचरितमानस हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम करें और श्री राम जी के जीवन दर्शन को अपना कर अपने जीवन को सही रास्ते पर लेकर चलें।

 

 

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कृपा समस्त राम भक्तों पर पूरे देशवासियों पर बनी रहे ऐसी प्रार्थना राम जी से की गई इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक बरेली  धर्मेंद्र जी भाई साहब,जिला प्रचारक  लाखन सिंह ,जिला संघचालक  आलोक ,व्यवस्था प्रमुख डॉ सुरेंद्र जी,खंड प्रचारक  शरद ,नगर संघ चालक  सुरेंद्र सिंह ,नगर कार्यवाह  अनुज ,जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह , पूर्व सांसद  बलराज पासी , जिला अध्यक्ष  पवन शर्मा ,प्रमोद अग्रवाल , जबर सिंह , सुनील रस्तोगी राहुल गुप्ता ,सूरज शर्मा ,भानु प्रताप, सतीश राठौर, अरुण गंगवार, सुरेंद्र तोमर, परविंदर गंगवार ,ओमप्रकाश गंगवार ,दिनकर गुप्ता ,तरुण सहित कई  समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!