बहेड़ी- बरेली lपूर्व सांसद नैनीताल–बहेड़ी लोकसभा एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तराखंड सरकार बलराज पासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान” के अंतर्गत पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा बहेड़ी स्थित दमखोदा ब्लॉक की ग्रामसभा पुरैनिया एवं सिंधौरा में सरकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए कहां की प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रत्येक वर्ग का सम्मान करते हुए सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव ना करते हुए सबका साथ सबका विकास किया है पासी ने कहा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बगैर भेदभाव प्रधानमंत्रीआवास .अंत्योदय कार्ड. उज्जवला गैस. योजना निशुल्क शौचालय आयुष्मान कार्ड किसान सम्मन निधि जैसी विभिन्न योजनाओं को लागू करके जनहित का कार्य किया है .
पासी ने कहा प्रदेश सरकार ने गुंडा तंत्र पर पूरी तरीके से लगाम लगाकर प्रदेश राम राज्य स्थापित करने का प्रयास किया है इस अवसर पर मोदी के पंच प्रण की शपथ दिलाई, एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनलाभ कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा दमखोदा भानु प्रताप गंगवार, मंडल मंत्री सचिन कुमार जी, ग्राम प्रधान अनिल, पूर्व ग्राम प्रधान शांतिपाल गंगवार जी, पूर्व मंडल महामंत्री गौरव गोस्वामी जी, पूर्व सेक्टर संयोजक महेंद्रपाल वर्मा जी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश भाटिया जी, मोहनलाल हेमंत कुमार जी, हरेंद्र सिंह जी, भगवानदास जी, राजवीर जी, रामगोपाल जी, राजेंद्र सिंह जी, जी सहित समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
