नेशनल

बरेली में झुमका तो रामपुर में 20 फीट लंबा चाकू स्थापित ,

Advertisement
मुजस्सिम खान,
यूपी का  रामपुर शहर नवाबों के शहर में रूप रूप में जाना जाता है।  यहां का चाकू -छुरी  पूरे भारत वर्ष में अपनी विशेष पहचान रखते है।  यहां बनाये जाने वाले चाकू छोटे से साइज से शुरू होकर बड़े साइज तक बनाया जाता है।  हालांकि यह चाकू तब और प्रसिद्ध हुआ जब एक फिल्म  में हेमा मालिनी पर रामपुरी चाकू पर एक शॉट सूट हुआ था ,जिसमें वह अनोखे अंदाज में रामपुरी चाकू  की खूबियां बताते हुए दिखाई दी  थी । रामपुर प्रशासन ने चाकू की धार को  तेज करते हुए  20 फीट लंबे चाकू को चौराहे पर स्थापित कराया  है और इसके साथ ही रामपुर दुनिया के नक्शे पर आ गया है जहां पर सबसे बड़ा चाकू मौजूद है। बरेली में  इस तरह की पहल करते हुए शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर ने शहर के मुख्य चौराहे पर झुमका स्थापित कराया था , अब यह चौराहा झुमका चौराहे के नाम से जाना जाता है।

रामपुर नवाबी दौर में चाकू उद्योग के नाम से जाना जाता था यहां का चाकू फिल्मों में भी धूम मचा चुका है। लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते इस कारोबार को ग्रहण लग गया था अब एक बार फिर से मंडल कमिश्नर आनजनेय कुमार सिंह की  पहल के चलते इसको नया आयाम और आकार मिल चुका है। नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक चौराहे पर दुनिया का सबसे बड़ा चाकू यानी 20 फुट का रामपुरी चाकू स्थापित किया गया है।

 

कमिश्नर आंनजनेय कुमार सिंह, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ एवं सांसद घनश्याम सिंह लोधी की अगुवाई में दुनिया के सबसे बड़ी चाकू से कवर हटाकर इसका उद्घाटन किया गया साथ ही चाकू के स्थापित स्थान का नाम चाकू चौराहा रखा गया है। इस विशाल चाकू के पीछे शासन एवं प्रशासन की मंशा जहां पर्यटकों को आकर्षित करने की रही है तो वही इसको रोजगार के रूप में भी पहचान दिलाने की एक नई पहल की गई है।

कमिश्नर आंनजनेय कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर चाकू पूरी दुनिया में प्रसिद्ध रहा है।  लेकिन धीरे धीरे यहां का उद्योग खत्म हो गया था। तमाम कानूनी अड़चनों के चलते ऐसा हुआ था। तीन साल पहले मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में रामपुरी चाकू को जिंदा करने की कोशिश की गई है। अब रामपुर के हस्तशिल्प कारीगर चाकू को बेहतर तरीके से बना  रहे है , जिन्हे लाने ले जाने में  दिक्कत नहीं है। रामपुर चौराहे पर चाकू स्थापित होने से यहां की पहचान और बढ़ेगी।  इससे रामपुर को समझने और जानने में भी मदद मिलेगी।
Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

प्राइवेट अस्पताल चलाने की शिकायत पर एएनएम को नोटिस

शीशगढ़। गत दिनों जनसुनवाई पोर्टल पर की गईं सरकारी नौकरी के बावजूद प्राइवेट अस्पताल चलाने…

6 hours

गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

शीशगढ़।बरेली लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कस्बे के बरिष्ठ कांग्रेसी नेता…

6 hours

द्रोपदी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली। मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर बरेली से चंचल…

6 hours

शराब तस्करों के पास से 90 शराब के पाउच बरामद

फतेहगंज पूर्वी।गस्त के दौरान पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ लिया।तलाशी लेने पर देशी शराब…

6 hours

अखिलेश ने किसानों को साधा बोले दिल्ली में सरकार बनवाओ , माफ कर देंगे कर्ज

अखिलेश को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग  अखिलेश ने भाजपा को कई मुद्दों पर…

6 hours

हमारे नेता ने डंके की चोट पर राम मंदिर बनाने का काम किया: अमित शाह

शाह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज  गृहमंत्री ने मनमोहन सिंह…

8 hours