पीलीभीत से मेरा अटूट रिश्ता : जितिन प्रसाद

SHARE:

पीलीभीत। मेनका वरुण का गढ़ कहे जाने वाली पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट से bjp ने जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा होने के बाद ,जितिन पीलीभीत में bjp कार्यालय पर पहुँचे जितिन प्रसाद ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व एवं उनके चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कही । इतना ही नहीं जितिन प्रसाद ने सरकार में कराए गए विकास कार्यो की योजनाओ को लेकर भी मोदी योगी की बढाई की ।

Advertisement

 

 

 

जितिन प्रसाद ने कहा कि पहले चरण में चुनाव होना है मेरे पास समय बहुत कम और चुनौती ज्यादा है। इसलिए मैं प्रत्येक कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष विधायको से कहना चाहता हूं कि जिन 33 लोगों ने लोकसभा के लिए आवेदन किया था वह भी शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का फैसला सर्वोपरि मानकर बूथ स्तर पर गांव-गांव चुनाव मैदान में तैयारी में जुटे। पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण सीट है।

 

 

इस सीट से जीत कर जाना बड़ी उपलब्धि होगी। पीलीभीत से मेरा अटूट रिश्ता है जिसे मैं और अटूट बनाने आया हूं वही वरुण मेनका गांधी किसी रियासत को लेकर किए गए सवाल पर जितिन प्रसाद ने चुप्पी साध ली।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!