भोजीपुरा स्थित दिव्यानंद आश्रम के उद्यान में शुक्रवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने सहभागिता करते हुए नीम, पीपल, अमरूद और जामुन के पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा तथा एमएलसी बहोरन लाल मौर्य सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सांसद गंगवार ने आमजन से आह्वान किया कि वे अपनी माँ के सम्मान में एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसके संरक्षण का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की नहीं, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी न केवल राजनीतिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारियों को भी निभाते हुए प्रदूषण मुक्त और हरित भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
कार्यक्रम में वीरपाल गंगवार, अजय सक्सेना, राहुल साहू, अभय चौहान, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, अंकित शुक्ला, सुरजीत यादव, रामप्रकाश गंगवार, सुनील रस्तोगी, नीतीश उपाध्याय समेत अनेक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
