फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सांसद एवं विधायक ने पौधरोपण किया।रविवार को फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के शाही रोड पर भट्टा बाले महाराज मढ़ी मंदिर पर सांसद छत्रपाल गंगवार एवं विधायक डॉ डीसी वर्मा के साथ भाजपाइयों ने पौधरोपण किया। सांसद जी ने बोलते हुये कहा कि प्रकृति के संतुलन के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है।
पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है। हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाएं।पर्यावरण को स्वस्थ और सुन्दर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।सभी लोग कम से कम एक पौधा जरूर लगाये और अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र यादव,जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, मिथलेश कश्यप, संजीव शर्मा, सौरभ पाठक, बंटी मौर्या, ठाकुर संजीव सिंह,हरीश कातिब, कन्हैयालाल सक्सेना, सिंटू गंगवार,जोगेंद्र सिंह नरोत्तम मौर्या आदि मौजूद रही।
