बरेली : जल जीवन मिशन के तहत बरेली जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बिठरी चैनपुर विधायक माननीय राघवेंद्र शर्मा ने आज भोजपुर ग्राम, ब्लॉक आलमपुर जफराबाद में निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विधायक ने क्लोरीनेशन प्रक्रिया और ऑटोमेशन सिस्टम की गहन जांच की तथा ओवरहेड टैंक की क्षमता और स्टेजिंग से संबंधित जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल आपूर्ति की गुणवत्ता और नियमितता में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए, ताकि हर घर तक सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।इस मौके पर ग्रामवासियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब उन्हें नियमित अंतराल पर स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति मिल रही है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल जीवन मिशन ग्रामीण भारत के लिए एक परिवर्तनकारी योजना साबित हो रही है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ नल से जल नहीं, बल्कि हर परिवार तक शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक पेयजल पहुंचाना है।”
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। लोगों ने कहा कि इस योजना से उन्हें पानी की कमी और अशुद्ध जल जैसी परेशानियों से मुक्ति मिली है।
इस अवसर पर भोजपुर ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, केमुआ ग्राम प्रधान अखिलेश उपाध्याय, जल निगम के सहायक अभियंता विपिन कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर श्रूपचंद और सुरेन्द्र नेगी उपस्थित रहे। इसके अलावा एनसीसी लिमिटेड की ओर से डी.जी.एम. महेश्वर वुक्कालकर, सहायक अभियंता शिवेंद्र वर्मा, अम्ब्रीश सिंह और अखिल पांडेय भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
निरीक्षण के बाद विधायक ने उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं की समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को निरंतर बेहतर सेवाएं मिलती रहें।




