डॉ. सत्येन्द्र कटेवा बोले – ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो कोई छुआछूत की बीमारी नहीं
बरेली: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, ने आज बरेली के गुरुनानक हॉस्पिटल में ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन (BMT) के लिए अपनी एक्सक्लूसिव ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं की शुरुआत मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, के हीमेटो-ऑन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ऑन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सत्येन्द्र कटेवा की उपस्थिति में की गई।
अब डॉ. सत्येन्द्र कटेवा हर महीने के दूसरे बुधवार को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक गुरुनानक हॉस्पिटल, बरेली, में प्राइमरी कंसल्टेशन और फॉलो-अप के लिए उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. सत्येन्द्र कटेवा ने कहा कि ब्लड डिसऑर्डर्स और बोन मैरो कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। ऐसे मरीजों के साथ सामान्य व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए। समाज को इस विषय पर जागरूक होने की जरूरत है ताकि मरीजों को मानसिक सहयोग मिल सके। अगर किसी व्यक्ति में शुरुआती लक्षण जैसे लगातार थकान, बिना वजह बुखार या ब्लड रिपोर्ट में असामान्य परिणाम दिखें, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
डॉ. कटेवा ने बताया कि ब्लड कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा और मायलोमा के मामलों में समय पर पहचान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में कैंसर की पहचान होने पर यदि उन्हें किसी अच्छे पीडियाट्रिक कैंसर सेंटर में सही इलाज मिले, तो 70 प्रतिशत तक मामलों में इलाज संभव है। इम्यूनोथेरेपी, कार-टी सेल थेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी एडवांस तकनीकों की बदौलत अब मरीजों के रिजल्ट्स काफी बेहतर हुए हैं और वे दोबारा स्वस्थ जीवन जी पा रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ब्लड से जुड़ी आम बीमारियों में कम हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स की कमी, थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, हीमोफीलिया और अन्य ब्लीडिंग डिसऑर्डर्स शामिल हैं। इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से बरेली और आसपास के मरीजों को प्राइमरी कंसल्टेशन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ इलाज का लाभ मिलेगा।




