बरेली। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव करुआताल निवासी बाबू राम ने बताया मेरा खेत बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के आदेश के अनुसार लेखपाल व कानूनगो द्वारा 10 अक्टूबर को नाप कर दिया गया है। मैंने अपने खेत को जोतकर 15 अक्टूबर को फसल बोई थी जिसे बीते रोज 16 अक्टूबर को विपक्षियों ने मेरी फसल में अपना ट्रैक्टर ट्राली, हैरों व थ्रेसर आदि खड़े कर दिए और पशु बांध दिए।
Advertisement
जब मैंने अपने खेत में सामान रखने से मना किया तो विपक्षी लाठी, डंडा, कांता व तमंचा लेकर हमलावर हो गए और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर शिवलाल, बालक राम, प्रेम शंकर, अमरपाल निवासी करुआताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3