फतेहगंज पूर्वी।काफी समय मजदूरी करने पर भी दबंग ने मजदूरी नहीं दी।बार-बार मजदूरी मांगने पर टालमटोल करता रहा दबंग।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दवंग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुरी के जाहिद ने पुलिस को बताया फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ले बड़ी सराय के दबंग के साथ कई दिनों तक मजदूरी पर काम किया।
आरोप है दबंग ने करीब 20 हजार रुपये की वकाया मजदूरी मजदूर को अभी तक नहीं दी है।बार-बार मजदूरी मांगने पर भी मजदूरी दे देने का बोलकर दबंग टालमटोल कर रहा है।काफी दिनों से मजदूर को मजदूरी न मिलने पर थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 27




