तेरहवीं में बना खाकर  104 लोग हुए बीमार, जांच में जुटा कासगंज प्रशासन

SHARE:

कासगंज जिले के जलीलपुर कुटेरा गांव में एक तेरहवीं भोज के बाद ग्रामीणों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोमवार को हुए इस सामूहिक भोज के बाद अब तक 104 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो चुके हैं। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय निवासी सुधीश की माता के निधन के बाद आयोजित तेरहवीं में सैकड़ों लोगों को पारंपरिक भोजन—पूड़ी, आलू की सब्जी और काशीफल—परोसा गया था। लेकिन अगले दिन सुबह होते-होते कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं होने लगीं।

स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलते ही टीम गांव पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। गांव में ही एक अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाया गया, जहां पीड़ितों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी डॉ. आमिर खान ने बताया कि अब तक 104 लोगों का इलाज किया जा चुका है और सभी की स्थिति स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग ने आशंका जताई है कि भोजन में किसी सामग्री के दूषित होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई। फिलहाल भोजन के नमूनों की जांच कराई जा रही है और गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि यह गांव भाजपा सांसद साक्षी महाराज का पैतृक गांव है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मामले को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!