मेयर ने वृक्ष लगाकर जिले में कार्यक्रम की शुरुआत
Advertisement
बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा एक वृक्ष मां के नाम अभियान हर मंडल में चलाया जा रहा है हर मिलाप मंडल में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और अनिल कुमार एडवोकेट ने वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष की जिम्मेदारी ली और उसकी देखभाल करें। अनिल कुमार एडवोकेट ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा एक वृक्ष मां के नाम जो अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है और हम सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझकर एक-एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। हम एक अगर वृक्ष लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे तो भावनात्मक उससे जुड़ाव हो जाता है ।
भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने बताया महानगर के सभी 9 मंडलों में एक वृक्ष मां के नाम अभियान चलेगा जिसमें वूथ स्तर तक के कार्यकर्ता एक-एक पेड़ की जिम्मेदारी लेंगे वृक्षारोपण अभियान में प्रमुख रूप से महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, अनिल कुमार एडवोकेट, अभियान संयोजक विष्णु अग्रवाल, शीतल गुलाटी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राजीव कश्यप , बबलू पटेल, अवनेश कुमार, हरपाल, सुधा अग्रवाल,संजू गुप्ता, सुनील सक्सेना, सुखबीर गुर्जर,दर्पण पाठक, दर्शन, प्रखर अग्रवाल, अक्कू पटेल, पुष्पेंद्र राठोर, रवि वर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12