दिशा पाटनी फायरिंग केस में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई : बृजेश पाठक

SHARE:

बरेली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग

केस पर डिप्टी  सीएम बृजेश पाठक ने  कहा कि बरेली की हमारी बहन दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले गति पर चले गए है। उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। यहां कानून  व्यवस्था से खिलबाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।

Dupty- cm

इस खबर को भी पढ़ें

https://newsvoxindia.com/bareilly-earthquake-mock-drill-2025/

राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘कंफ्यूज्ड नेता’ करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं, यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
साथ ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार में जंगलराज था, माफिया और गुंडे बेलगाम थे। भाजपा सरकार ने प्रदेश में कानून का राज कायम किया और अपराधियों को जेल या प्रदेश से बाहर भेजा।

 

Dupty cm brijesh pathak

नमो युवा रन का शुभारंभ

बरेली दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा रन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह 5 किलोमीटर लंबी मैराथन सुबह 6:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर आईवीआरआई गेट तक जाकर फिर स्टेडियम में समाप्त हुई।

करीब 10 हजार बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। विजेताओं को 5100, 3100 और 2100 रुपये के नकद पुरस्कार मिले, जबकि 3 प्रतिभागियों को 1000-1000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई।

ज्यादा जानकारी के लिए यह भी पढ़ें

https://newsvoxindia.com/both-the-miscreants-arrested-in-the-encounter-accused-of-firing-at-the-house-of-disha-patnis-house/

https://newsvoxindia.com/both-crooks-killed-in-action-encounter-in-disha-patanis-house-firing-case/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!