पीलीभीत में 75 वें  स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया धूमधाम से , डीएम ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को दी बधाई ,

SHARE:

प्रांजल गुप्ता 

Advertisement

पीलीभीत :  पूरा देश आजादी का 75वा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। वही  पीलीभीत जनपद में भी 75वा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव को लेकर बड़े से लेकर छोटे बच्चों में गजब का उत्साह है । 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया और सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस आरक्षियों को सम्मानित किया।

 

 

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।  दरसल जिले में  पिछले एक हफ्ते से जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थी, इसके अलावा तिरंगा बाइक रैली, तिरंगा मैराथन यात्रा आदि कई प्रतियोगिता आयोजित भी हुई है । जिनमे आज स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के दिन उन सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।  75वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा लहराने को लेकर समस्त देशवासियों को  निर्देशित किया गया था। जिसके फलस्वरूप देश बासियों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और हर घर तिरंगा लहराने की इस मुहिम को सफल बनाया।  इस मौके पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि हर किसी देशबासी को हमेशा अच्छे कार्य करना चाहिए व देश हित के कामो में भी रुचि लेंना चाहिए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!