सड़क हादसे में युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

SHARE:

मीरगंज। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल युवक को उपचार के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी निवासी होरीलाल का बेटा विशाल दिल्ली में काम करता था। होली पर घर आने के बाद गुरुवार रात वह अपने दोस्त के साथ घर पहुंचा था। शुक्रवार सुबह विशाल अपने दोस्त को बाइक से उसके गांव अंबरपुर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में विलयधाम के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।विशाल के परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया। होली की खुशियां मातम में बदल गईं। विशाल चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। उसके पिता होरीलाल मेहनत-मजदूरी करते हैं, जबकि मां हीराकली का रो-रोकर बुरा हाल है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!