मीरगंज। हुरहुरी में रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह में बरसाने से आए कलाकारों ने पारंपरिक लट्ठमार होली का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डा. डी.सी. वर्मा, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार और ब्लॉक प्रमुख क्यारा अरविंद चौहान ने राधा-कृष्ण का स्वरूप धारण किए।
कलाकारों की आरती उतारकर फूलों की होली खेली।कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने भी लट्ठमार होली खेलते हुए एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया।वी.के. लॉन में आयोजित इस भव्य होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार, ब्लॉक प्रमुख क्यारा अरविंद चौहान, सहकारी गन्ना समिति अध्यक्ष तेजपाल फौजी,नमिता वर्मा, राजीव बग्गा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में डा. विनोद पागरानी, राजीव कुमार, तेजपाल फौजी, अजय वीर सिंह, हरीश कुमार लोधी, के.पी. राना समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और होली के पारंपरिक गीतों पर जमकर आनंद उठाया।
