रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम से जुड़े दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें विवेचक से जिरह की कार्रवाई को पूरा किया गया है। रामपुर जनपद की एमपी एमएलए कोर्ट में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम से जुड़े दो जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से विवेचन लखपत सिंह से जिरहा की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस मामले में अब 10 जनवरी को सुनवाई होनी है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम बीते 18 अक्टूबर को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा सुनाये जाने के बाद रामपुर सीतापुर और हरदोई की जेल में बंद है इस मामले में कोर्ट में सुनवाई की जा रही है। इसके अलावा आजम खान के करीबी सीओ सिटी रहे अली हसन के मामले में भी कोर्ट में सुनवाई हुई है।
