बरेली : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ़ से हज़रत शराफ़त मियां हज़ूर साहब के उर्से मुबारक के मौके पर बरेली सपा का प्रतिनिधि मंडल शाहबाद स्थित दरगाह पहुँचा। यहाँ सज्जादा नशीन हज़रत जनाब ग़ाज़ी मियां साहब से मुलाक़ात कर उर्स की मुबारकबाद पेश की गई तथा पूरी अकीदत के साथ अखिलेश यादव की ओर से चादरपोशी कर मुल्क में अमन-चैन की दुआएँ मांगी गईं।
प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम ख़ाँ सुल्तानी की अगुवाई में शाम को दरगाह पहुँचा। चादरपोशी के इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड सैफ़ वली ख़ां विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सूफ़ी संतों की शिक्षाएँ समाज में भाईचारा और मोहब्बत को बढ़ाने का पैग़ाम देती हैं। सैफ़ वली ख़ां ने मुल्क की तरक़्क़ी और अमन-ओ-शांति के लिए दुआ भी की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूर्व महानगर अध्यक्ष क़दीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव, महानगर उपाध्यक्ष ख़ालिद ख़ां, प्रदेश प्रवक्ता मो. साजिद, अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, पार्षद अब्दुल क़य्यूम मुन्ना, इक़बाल बिल्डर, आरिफ़ कुरैशी, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब ख़ान, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, जिला सचिव द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, महानगर सचिव नाज़िम कुरैशी, हाजी ब सहित बड़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।
कैंट से सैफ वली लड़ सकते है चुनाव
कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैफ़ वली ख़ां ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी की है। पार्टी में लंबे समय से सक्रिय रहते हुए उन्होंने अल्पसंख्यक समाज और स्थानीय लोगों के बीच गहरी पकड़ बनाई है। उर्स मुबारक जैसे धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में उनकी सक्रिय मौजूदगी उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है। सैफ़ वली ख़ां का कहना है कि यदि पार्टी उन्हें अवसर देती है तो वे कैंट क्षेत्र में समाजवादी विचारधारा को और मज़बूती देंगे।
