मीरगंज में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, निकाली झाँकिया 

SHARE:

मीरगंज। मंगलवार को कस्बा में हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कस्बा में भव्य झांकियां निकाली गई। मिलक से आये बालाजी भक्त सरदार कुलदीप सिंह के अजीबो गरीब करतब देख जनता दंग रह गई।सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा विजय पाल सिंह दलबल के साथ मौजूद रहें।पूर्व नियोजित कार्यक्रम मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बालाजी दरबार समिति के अध्यक्ष राम किशोर के निर्देशन में भव्य शोभा यात्रा का आरम्भ मीरगंज के मोहल्ला ललितपुरी से हुई। शोभा यात्रा मीरगंज के प्रमुख चौराहो से होकर गुजरी।
शोभा यात्रा में बाला जी महाराज, गणेश जी, शिव पार्वती आदि की झाँकियों के मनमोहक दृश्यों से सभी को आकर्षित किया। भक्त नाचते गाते शोभा यात्रा में झूमते नज़र आये। इस अवसर पर पंडित रामकिशोर, योगेश कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहें।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!