अनुबिस इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइन्स में धूमधाम से आयोजित हुआ फ्रेशर पार्टी समारोह

SHARE:

मीरगंज। अनुबिस इन्स्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइन्स में शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी समारोह का आयोजन बहुत ही रोमांचक और धूमधाम तरीके से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध तंत्र के सचिव सत्येंद्र सिंह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्बलन के साथ किया गया और उन्होंने कार्यक्रम के अध्यक्ष की भी भूमिका बखूबी निभाई।

Advertisement

 

इस अवसर पर छात्र व छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, क्विज और व्याख्यान बहुत ही कुशल तरीके से दिया गया जिस पर कार्यक्रम में शमिल हुए आगन्तुकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही बच्चों की शुभार्षीबाद दिया और उनके उज्ज्बल भविष्य की कामना की। और बच्चों के कला कौशल से कार्यक्रम ने भव्य रूप ले लिया। इस दौरान जी0एन0एम0 से मिस फ्रेशर राधा मिश्रा को, ए0एन0एम0 से मिस फ्रेशर अनीता गंगवार को और छात्रों में मिस फ्रेशर विशाल गंगवारा को निर्णायक मण्डल द्वारा चयन किया गया।

 

 

इस दौरान प्रबंध तंत्र के सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है और किसी भी मंच पर बोलने से व्यक्ति के अंदर छिपी हुई झिझक दूर होती है। कॉलेज के प्राचार्य डा0 नागेश्वर प्रसाद शुक्ल ने बच्चों को कैरियर में सफलता हेतु प्रेरणा देते हुए शुभकामनाएं दीं। समारोह दौरान अनुबिस डिग्री कॉलेज, अनुबिस आई0टी0आई0 एवं अनुबिस इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज का सभी स्टाफ उपस्थित रहा। और समारोह की सफलता में गयाराम का विशेष योगदान रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!