किला पुलिस ने जुए के केस में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। किला थाना क्षेत्र से जुए के मामले में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि वांछित अभियुक्तों की किला पुलिस से अच्छी साठगांठ थी जिसके चलते वह बचते आ रहे थे।।जैसे मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया तो पुलिस ने समय गंवाए चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। किला पुलिस के मुताबिक माननीय न्यायालय CJM बरेली से जारी वारंट 1. केस नं0 4536/12 धारा 363 थाना कोतवाली बरेली के अनुपालन मे सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त रफीक पुत्र रसीद खाँ निवासी हुसैन बाग बाकरगंज थाना किला बरेली , ACJM3 जनपद बरेली से जारी वारंट केस न. 3245/23 धारा 380/411 थाना किला बरेली से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त रहीश मिया उर्फ सबुआ पुत्र नियामू उर्फ नयाब निवासी हुसैनबाग हबीब भाई वाली गली थाना किला बरेली ,केस नं0 3236/23 धारा 3/4 जुआ अधि० थाना किला बरेली से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त दीपक मिश्रा पुत्र रामप्रसाद निवासी मो. जटवारा थाना किला बरेली ,केस नं0 3236/23 धारा 3/4 जुआ अधि० थाना किला बरेली से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त अभिषेक शर्मा पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी साहूकारा थाना किला जनपद बरेली को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!