शार्ट सर्किट से साड़ी के शोरुम में लगी आग , लाखों  का माल जलकर राख 

SHARE:

बहेड़ी। पंजाबी कालोनी चौराह पर  मनीष साडी शोरुम के नाम से साड़ी के  शोरूम  में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने  से शोरुम में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची आग पर बमुश्किल दमकल कर्मियों ने  काबू पाया जा सका। सूचना मिलते ही एसडीएम,सीओ , इंस्पेक्टर व नगर पालिका के ईओ टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया । हादसा  करीब रात साढे नौ बजे का है  पंजाबी कॉलोनी चौराहा स्थित साडी शोरुम में आग लग गई। बुधवार के चलते साप्ताहिक बंदी के चलते दुकानें बंद थी। पास की डेयरी में दूध लेने गए लोगो ने शोरूम के अंदर से आग की लपटे निकलते देखी तो शोरूम स्वामी मनीष व पूर्व सभासद रोशन गेरा को दी।

 

 

 

 

जब तक शोरुम स्वामी पहुंचे तब तक आग बे क़ाबू हो  चुकी थी। उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची , फायर बिग्रेड की चार गाडियो ने कई  घंटो मशक्कत की के बाद  आग पर काबू पाया। सूचना पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय,सीओ अरुण कुमार सिंह , इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सोलंकी के अलावा ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह व्यापार मंडल के सलीम रहवर अलीम पप्पू तय्यब कासमी फारूक वाजिद असलम खान अमान सलीम सलमानी वासिफ संगम उमर राशिद, मौके पर टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को हटाया । बहेड़ी के अलावा बरेली और उत्तराखंड से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग बुझाने पहुंची। पीड़ित मनीष गेरा ने बताया कि उसका लाखो की साडियां, स्कूल ड्रेस का सामान जलकर राख हो गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!