मीरगंज के तीन घरों में लाखों की चोरी 

SHARE:

मीरगंज। थाना क्षेत्र के कस्बा में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी क्षेत्र में वारदात पर वारदात किए जा रहे है।  कस्बा के मोहल्ला राजेन्द्र नगर  में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने सुखनंदन लाल पुत्र भागीरथ के घर में रह रहे किराएदार विजयदीप सक्सेना के घर से सोने चांदी का सामान सहित रुपए चुरा ले गए।उसके बाद गली में सचिन गुप्ता के  मकान का भी ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित चुरा कर ले गए।

Advertisement

 

 

 

सचिन गुप्ता ने बताया कि आंवला मनोना धाम मंदिर पर उसकी दुकान है। वह अपने परिवार के साथ बाहर रहता है। सुबह जब वह घर आया तो उसको अपने घर में चोरी होने का पता चला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि राजेन्द्र नगर में घरो में चोरी की घटना हुई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़कर जेल भेजेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!