बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में चोरी के शक में दो नाबालिग बच्चों के साथ की गई बर्बरता अब दो दुकानदारों पर भारी पड़ गई है। पुलिस ने दोनों आरोपित दुकानदारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
घटना 25 मई की रात की है, जब धनेटा रेलवे क्रॉसिंग के पास दो दुकानों—एक मिठाई की और दूसरी सिगरेट की—में चोरी की वारदात हुई थी। अगले ही दिन इन दुकानों के संचालकों ने तीन किशोरों को शक के आधार पर पकड़ लिया। आरोप है कि इनमें से दो किशोरों को पीटा गया, उन्हें रस्सियों से बांध दिया गया और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकियां दी गईं।
तीसरे किशोर ने किसी तरह मौके से भागकर खुद को बचा लिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया। थाने में दी गई तहरीर के आधार पर सत्यप्रकाश और कुलदीप, निवासी ग्राम चनेहटा, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है, चाहे शक कितना भी मजबूत क्यों न हो।इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
