लकड़ी से भरे खड़े ट्रक में पीछे से घुसी डीसीएम, चालक की मौत

SHARE:

 

देवरनियां। बरेली मंडी से उत्तराखण्ड के हल्द्वानी सब्जी लेकर जा रहा डीसीएम लकड़ी से भरे ट्रक में पीछे से घुस गया, जिससे डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

 

 

थाना शाही के गांव औरंगाबाद का रहने वाला 40 वर्षीय देवदत्त शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे डेलापीर मंडी से सब्जी भरकर हल्द्वानी के लिए डीसीएम से ले‌ जा रहे‌ था , तभी देवरनियां क्षेत्र के बरेली-नैनीताल हाईवे पर शारदा नहर और सतरंग रेस्टोरेंट के बीच सामने हाईवे पर लकड़ी से भरा ट्रक खड़ा था जिसमें डीसीएम पीछे से घुस गई, जिससे चालक देवदत्त की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को काटकर शव को निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और इसकी सूचना परिजनो को दी। बताया जाता है कि मृतक ड्राइवरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था वह अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!