बरेली, 26 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद भर में उल्लास, उत्साह और देशभक्ति का वातावरण देखने को मिला। सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों को पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी से सजाया गया। प्रातः सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कर भारतीय संविधान में निहित संकल्प को दोहराया गया तथा महापुरुषों और अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने कमिश्नरी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान में सहभागिता की। इसके पश्चात उन्होंने संविधान के प्रति निष्ठा का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के बाद मंडलायुक्त ने कमिश्नरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
अपने संबोधन में मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और मनोयोग से कार्य करना चाहिए। उन्होंने बदलते वैश्विक परिदृश्य और नवीन तकनीकों का उल्लेख करते हुए कहा कि समय के साथ स्वयं को बदलना और आधुनिक तकनीक को अपनाना आज की आवश्यकता है। उन्होंने ई-ऑफिस जैसी डिजिटल व्यवस्थाओं के माध्यम से कार्यकुशलता बढ़ाने और आम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।
मंडलायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए संविधान के मूल्यों को याद करने और उनके अनुरूप कार्य करने का अवसर है। भारतीय संविधान ने बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए हैं और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प लेने की अपील की।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त, अपर आयुक्त न्यायिक सहित कमिश्नरी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे



