शीशगढ़। खुलेआम सड़क किनारे घूम घूम कर सट्टा लगाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टे में इस्तेमाल की जाने बाली डायरी जिस पर सट्टे के कुछ नम्वर लिखें हैं।डायरी के साथ ही एक कलम,एक कार्बन का टुकड़ा व 520 रुपए बरामद करने का दावा किया हैं।
उपनिरीक्षक भूरे लाल ने बताया कि वह 21 मार्च की शाम हमराह सिपाहियों के साथ कस्बे में गस्त पर थे।तभी मुखबिर खास ने बहेड़ी बस अड्डे पर श्मशान भूमि के किनारे एक व्यक्ति द्वारा खुलेआम डायरी पर सट्टे के नम्वर लगाने की बात बताई।मुखबिर की बात का विश्वास कर मौके पर पहुँचे तो एक व्यक्ति जिसके हाथ में एक डायरी,कलम थी।पास जाकर उस व्यक्ति से खड़े होने के बारे में पुछा और डायरी खोलकर देखी तो उसमें कुछ नम्वर लिखें हुए थे।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम इकरार अहमद पुत्र हसमत उल्ला निवासी मोहल्ला शेखपुरा कस्बा शीशगढ़ बताते हुए डायरी में सट्टे के नम्वर लिखें होने की बात बताते हुए सट्टे से बरामद 520 रुपए भी दिखाए।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 6