शीशगढ़। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने गईं एक युवती को कोटाडीलर ने कम राशन देने की कोशिश की।युवती ने कम राशन देने का विरोध किया तो कोटा डीलर के बेटे ने युवती से गाली गलौच,हाथापाई कर धक्का मुक्की की।घटना किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया।वीडियो के आधार पर युवती के पिता ने कोटेदार से शिकायत की तो कोटेदार ने बेटे को डांटने की बजाए उल्टे युवती के पिता से बदतमीज़ी कर भगा दिया।
शिकायत पर पुलिस ने कोटा डीलर और उसके बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वीडियो की जाँच शुरू कर दी है।ग्राम सियाठेरी निवासी प्रेमपाल पुत्र चोखेलाल ने पुलिस को बताया कि गत 12 मार्च को बेटी नेहा गाँव में ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने गईं थी।दुकान पर राशन कोटा डीलर का बेटा रवि सागर वितरण कर रहा था।जो कम राशन दें रहा था।बेटी ने कम राशन देने का विरोध किया।इस पर कोटा डीलर के बेटे ने बेटी से गाली गलौच कर हाथापाई कर धक्का मुक्की की।
घटना की किसी ग्रामीण ने वीडियो बना ली।वीडियो के आधार पर कोटा डीलर से शिकायत की तो उसनें ग्रामीण से बदतमीजी कर भगा दिया।तथा अधिकारियो से शिकायत करने की बात पर बोला जहाँ चाहो शिकायत कर लो वह किसी से नहीं डरता। शिकायत पर पुलिस कोटा डीलर नत्थू लाल और उसके बेटे रवि सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4