बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले– “सत्ता हस्तांतरित राजकुमारों की पार्टी

SHARE:

 

बरेली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

शनिवार देर शाम बरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

इस मौके पर बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों राजकुमार हैं, जिन्हें सत्ता विरासत में मिली है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी जब चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम की तारीफ करते हैं, लेकिन जब हार का अंदेशा होता है तो घड़ियाली आंसू बहाने लगते हैं।” बिहार में भी कांग्रेस की हार तय है।

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

इस खबर को भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/bareilly-earthquake-mock-drill-2025/

अखिलेश यादव द्वारा मुठभेड़ पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि क्या अपराधियों को पोषित करना चाहिए? गोरखपुर में बेटे की हत्या के बाद आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा। सपा की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण पर आधारित रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। गुंडे-माफिया जमीनों पर कब्जा करते थे, बहू-बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी और मुजफ्फरनगर जैसे दंगे आम थे। सपा सरकार के दौरान सड़कों से लेकर अस्पतालों तक बदहाली थी, बुंदेलखंड में पानी के लिए ट्रेनें चलानी पड़ती थीं और बिजली की स्थिति यह थी कि दिन में हफ्ते भर और रात में हफ्ते भर बिजली मिलती थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए सरकारी पैसों से सैफई में डांसर बुलाकर कार्यक्रम कराए। वहीं, आज भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है और जनता का भरोसा जीत रही है।

दिशा पाटनी फायरिंग पर कड़ा रुख
डिप्टी सीएम ने बरेली की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि “योगी सरकार में किसी की हिम्मत नहीं कि बेटियों को धमकाए। कानून अपना काम करेगा और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

नमो मैराथन में होंगे शामिल
रविवार सुबह डिप्टी सीएम सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित ‘नमो मैराथन’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौड़ में युवाओं, खिलाड़ियों और विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम के बाद वे सुबह 8:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

यह भी खबर पढ़े

https://newsvoxindia.com/both-the-miscreants-arrested-in-the-encounter-accused-of-firing-at-the-house-of-disha-patnis-house/

https://newsvoxindia.com/congressmen-submitted-a-memorandum-to-governor-in-bareilly-in-kanpurs-i-love-mohammad-case/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!