12 ग्राम स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

बरेली : एक लाख 44 हज़ार की स्मैक के साथ एक युवक को पुलिस नें गिरफ्तार किया है। आरोपी फरीदपुर से स्मैक खरीदकर फुटकर में लोगों को बेचता था। थाना फतहेगंज पश्चिमी पुलिस नें स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय के मुताबिक पुलिस को भिटौरा रेलवे फाटक पर चेकिंग के दौरान आरोपी थाना फतेहगंज पश्चिमी के कुरतरा निवासी रोहित कश्यप पुत्र मुन्नालाल को गिरफ्तार किया है।
पकड़ में आए आरोपी के पास से 12 ग्राम स्मैक  बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 1लाख 44 रुपए आंकी गई है।पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फरीदपुर से स्मैक खरीदकर लाता था और उसको फुटकर में लोगों को बेचता था जिससे उसका जेब खर्च निकलता था। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!