भोजीपुरा।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील बनाने वाली रसोइया और ग्राम प्रधान के पति से जुड़ा एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी महिला के पति का पूर्व में निधन हो चुका है। ग्राम प्रधान की पहल पर महिला को प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील रसोइया के रूप में कार्य मिला था। इसी दौरान महिला और प्रधान के पति के बीच आपसी सहमति से संबंध बन गए।
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में स्पष्ट किया है कि वह प्रधान के पति के साथ रह रही है और दोनों परिवारों को इस पर कोई आपत्ति नहीं है।पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही दो युवक, भानुप्रताप और अनुज कुमार, ने जानबूझकर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला का कहना है कि यह सब उनकी और प्रधान के पति की सामाजिक छवि खराब करने के उद्देश्य से किया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा राजीव कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।



