शीशगढ़ (बरेली)। जमीन विवाद को लेकर सोमवार को एक गांव में उस वक्त तनाव बढ़ गया जब महिलाओं के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि विवादित खेत पर गन्ना डालने का विरोध करने पर विपक्षी पक्ष के लोगों ने दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
घटना ग्राम जगदीशपुर की है। पीड़ित कृष्णस्वरूप पुत्र चूरामन ने पुलिस को बताया कि बीते आठ वर्षों से उनके खेत को लेकर गांव के ही केदारनाथ, मोहनस्वरूप और कमलकिशोर से विवाद चल रहा है, जिसकी सुनवाई न्यायालय में लंबित है। सोमवार को उक्त विपक्षियों ने उसी खेत में गन्ना डाल दिया।
कृष्णस्वरूप के मुताबिक जब उनकी पत्नी कलावती और पुत्रवधू गीता देवी ने खेत में जाकर इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और भविष्य में खेत में न आने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से मेडिकल परीक्षण कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।
