राजकुमार/भगवान स्वरूप राठौर
यूपी के बरेली में एक दर्दनाक हादसे में तीन कार सवार युवकों की मौत हो गई। युवक बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बूंची गांव के पास अचानक नींद की झपकी आने से रोड किनारे खड़ी के मिक्सर मशीन से टकरा गई , जिसमें कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज ले दौरान तीनों युवक की मौत हो गई।
छात्रों की ईमानदारी से खुश होकर इंस्पेक्टर ने छात्रों को किया सम्मानित
फतेहगंज संवाददाता राजकुमार के मुताबिक मुताबिक तीनों कार सवार युवक रुद्रपुर से बरेली से आये थे और वापसी करते समय शीशगढ़ थाना क्षेत्र में कार मिक्सर मशीन में टकरा गई जिससे तीनों कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को फतेहगंज की सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देररात आई ट्विंटी कार सवार अनिल गुप्ता पिता फूलचन्द, ग्राम फाजीलपुर महरौला उद्मसिंहनगर उत्तराखंड, जयचन्द पिता रामेश्वराम ग्राम हरपुर , बिहार, सतीश चन्द्र शर्मा पिता स्व० चरन सिंह शर्मा निवासी 559 गुर्जेनिया थाना गोविन्द नगर जिला कानपुर जा रहे थे इसी दौरान कार शीशगढ़ में एक मिक्सर मशीन से जा टकराई , जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई।

बाद में इलाज के दौरान फतेहगंज सीएचसी में मौत हो गई। शीशगढ़ इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बुद्धवार देररात रात को आई 20 कार सवार एक मिक्सर मशीन से टकरा गए जिसमेंतीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
