News Vox India
नेशनल

छात्रों की ईमानदारी से खुश होकर इंस्पेक्टर ने छात्रों को किया सम्मानित

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

शीशगढ़।रास्ते में मिले मोबाइल को लेकर थाने पहुँचे तीन छात्रों की सच्चाई और ईमानदारी से खुश होकर इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने छात्रों को सौ,सौ रुपए,कलम व चॉकलेट देकर सम्मानित किया।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने  बताया कि पी आर वी पर तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार का मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था।वह मोबाइल कस्बे के तीन किशोर छात्र शाकिब,मोहम्मद फैजान व मोहम्मद साहिल को स्कूल से घर लौटते समय मोहल्ला पड़ाव में मिल गया।

 

 

मोबाइल मिलने पर छात्र अपने घर न जाकर सीधे थाने पहुँचे और वह पड़ा मिला मोबाइल इंस्पेक्टर राधेश्याम को सौंप दिया।छात्रों की सच्चाई /ईमानदारी से खुश होकर इंस्पेक्टर ने तुरंत छात्रों को सौ,सौ रुपए,पेन व चॉकलेट देकर सम्मानित किया।और खोया हुआ मोबाइल सिपाही को सौंप दिया।पुलिस के द्वारा सम्मान पाकर तीनो छात्र ख़ुशी से झूम उठे।

Related posts

कल तय होगा बरेली का अगला सांसद  कौन ?

newsvoxindia

आज मीन राशि में गतिशील चंद्रमा चमकाएगा सौभाग्य का सितारा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

कर्मा पूजा में दिखी आदिवासी समाज की संस्कृति की झलक के साथ सबको साथ लेने की ललक ,

newsvoxindia

Leave a Comment