पचपन किलो भारवर्ग में मिस्टर यूपी श्रेणी में ओवरऑल चौथा स्थान, बरेली का नाम किया रोशन
बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (संबद्ध इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन) द्वारा बदायूं में आयोजित इंडो बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बरेली के बालजति निवासी राघव रत्नाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में मिस्टर यूपी श्रेणी में ओवरऑल चौथा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आयोजन समिति एवं निर्णायक मंडल ने राघव को प्रमाणपत्र, शील्ड और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।पुरस्कार मिलते ही बरेली में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने राघव का मिठाई खिलाकर और फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
राघव रत्नाकर, जो नगर निगम वार्ड 11 कटरा चांद खान के भाजपा पार्षद अजय रत्नाकर के पुत्र हैं, ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से पुराना शहर स्थित स्टार फिटनेस जिम में अपने कोच शिवा चौहान के निर्देशन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे कोच शिवा चौहान ने मेरे डाइट प्लान और फिटनेस रूटीन को बेहद अनुशासित तरीके से तैयार किया। दो वर्षों की लगातार मेहनत और सख्त खानपान अनुशासन से ही मैंने यह मुकाम पाया है।राघव ने युवाओं से अपील की कि वे शॉर्टकट या स्टेरॉइड्स के सहारे बॉडी बिल्डिंग से बचें और अनुशासन, मेहनत और संतुलित आहार से आगे बढ़ें।
इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों में मेयर उमेश गौतम, समाजसेवी अंशु आर्य, विशाल बिंदु, विजय वाल्मीकि, रजत, अंकित आर्य, अंकुश आर्य, हरिसिंह वरदान, देवेश आर्य, संजय सागर, सनी लाल, हरीश वाल्मीकि, सुरेंद्र चौधरी, रोहित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



