बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में दर्शनार्थी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सरदार दर्शन सिंह पंजाब से 30 अगस्त को नानकमत्ता दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान 2 सितंबर को लाल फाटक के पास 6 लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने व्हाट्सएप कॉल कर उनके परिवार से तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की। परिजनों ने दबाव में आकर एक आरोपी के खाते में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। आरोपी इस दौरान दर्शन सिंह के परिवार से और फिरौती लेने के लिए उसके स्थान को बदलने की कोशिश कर रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के भाई ने बरेली के कैंट पुलिस को पूरी घटना बताते हुए शिकायत की।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश दी और 6 घंटे में आरोपी आकाश व वीरेंद्र, निवासी कांधरपुर को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत दर्शन सिंह को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आरिपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य चार साथियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अपहृत को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।
