बरेली।थाना साइबर क्राइम पुलिस बरेली ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन बैंक बुक, तीन एटीएम कार्ड, चार सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी वादी की अर्जी पर फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने में लिप्त थे। इन लोगों ने लिंक मोबाइल नंबर लेकर नेटबैंकिंग से मोबाइल नंबर जोड़कर ठगी के लिए बैंक खाते तैयार किए थे। आरोपी पीड़ितों को अच्छी नौकरी का लालच देकर उनसे संपर्क करते थे और उनके नाम पर फर्जी खाते खुलवाकर उनका उपयोग साइबर अपराध में करते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू, काशिफ, आसिफ, अमन और आरव के रूप में हुई है, जो बरेली जिले के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। आरोपियों का संबंध एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर गिरोह से है, जिसका नेटवर्क दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में फैला हुआ है। गिरोह का मकसद गरीब, बेरोजगार या जरूरतमंद लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनके नाम से खाते खुलवाना और फिर उनका इस्तेमाल ठगी में करना है।
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक मोहन चतुर्वेदी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
