बरेली। आईएमए ऑडिटोरियम (IMA हॉल) में आज 7वीं बरेली (bareilly news)सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बरेली डांस स्पोर्ट्स यूनिट की अध्यक्ष मनदीप कौर एवं सचिव आशीष मिश्रा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 150 छात्र-कलाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर युवाओं तक ने सिंगिंग और डांस की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतियोगिता को विशेष गरिमा प्रदान करते हुए निर्णायक मंडल में देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त विक्रम सिंह, लकी माथुर, देवेन्द्र ढींगरा, राहुल अलेक्स आर्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल (संस्थापक एवं प्रबंधक) मौजूद रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डॉ. आकाश गंगवार (डायरेक्टर एवं फाउंडर, आकाश वेट हॉस्पिटल) और डॉ. दीक्षा गंगवार (MBBS, DGO, KGMU लखनऊ) ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान बरेली डांस यूनिट की अध्यक्ष श्रीलंका अवार्ड् मनदीप कौर और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित कोरियोग्राफर आशीष मिश्रा ने विजयी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को आगामी राज्य स्तरीय डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर तक अपनी कला का प्रदर्शन करने का मंच मिलेगा।
इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में कई संस्थाओं का योगदान रहा। इसमें बरेली डांस स्टूडियो, आकाश वेट्स हॉस्पिटल , जुगनू, न्यूजवॉक्सइंडिया.कॉम और कंटेंट ग्राफ़िक्स स्पॉन्सर के रूप में विशेष रूप से शामिल रहे।
इस मौके पर अध्यक्ष मनदीप कौर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है और वे अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। बरेली मंडल में कला, संस्कृति और खेल को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है।
