Bareilly news:  कोरियर से मणिपुर से आया स्मैक बनाने का कट पाउडर, 60 लाख की खेप बरामद

SHARE:

 

बरेली (Bareilly news): बारादरी पुलिस ने नवरात्र की पूर्व संध्या पर मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले ही इन तस्करों ने मणिपुर से कोरियर के जरिए स्मैक बनाने का कट पाउडर मंगवाया था।

 

पुलिस ने इनके कब्जे से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक और करीब 3.5 किलो कट पाउडर बरामद किया। बरामद खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा 94 हजार रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

ऐसे दबोचे गए तस्कर

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय और चौकी प्रभारी मॉडल टाउन जितेंद्र कुमार की टीम ने पुराना रेलवे ग्राउंड पर घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो अफीम, स्मैक और कट पाउडर मिला।

पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद पुत्र लईक ,रेहान पुत्र नूर इस्लाम है। दोनों पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।कार्रवाई के दौरान नन्हे निवासी बहेड़ी, उसका बेटा रोहित उर्फ शोएब और आरिफ पुत्र मोहम्मद नबी निवासी  थाना भोजीपुरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।

नेटवर्क का खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह झारखंड, मणिपुर और मणिपुर  से नशे की खेप मंगवाकर बरेली, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तक सप्लाई करता था। पकड़ा गया साजिद पहले दर्जी का काम करता था, लेकिन अवैध कमाई के लालच में नन्हे तस्कर से जुड़कर इस नेटवर्क का हिस्सा बन गया। वहीं रेहान भी कई बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।

पुलिस टीम की सफलता

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, राजीव प्रकाश, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, विशाल कुमार, आशीष मिश्र, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी और आदित्य प्रताप सिंह शामिल रहे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

एसपी ने घटना का किया खुलासा

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि बारादरी पुलिस ने 60 कीमत  के मादक पदार्थो को बरामद करके दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरिपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!