बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने बेटी के साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस की है। बारादरी पुलिस ने पीड़िता सलमा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सलमा ने बारादरी पुलिस को अपनी दी तहरीर में बताया कि वह हजियापुर में रहती है। उसके घर मे 4 जनवरी दोपहर 12 बजे गुड्डू , मुन्ना , इशरार घर में घुस आए और उसकी बेटी के साथ मारपीट की ।
इस घटना में उसकी बेटी के सिर में चोटे भी आई है।पीड़िता का यह भी कहना है कि इन तीनों लोगों से उनका मकान को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 6 जनवरी को मुकदमा दर्ज कर लिया। वही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। नियानुसार कार्रवाई होगी।
बरेली के बारादरी में आया युवती के साथ मारपीट का मामला
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू
