यूपी के बरेली में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है। अस्पताल का मालिक डॉक्टर श्रीपाल, जिसने अपनी प्रेमिका नर्स को पहले नशे का इंजेक्शन देकर सड़क पर फेंक दिया था, अब हत्या का आरोपी बन गया है। बदायूं की रहने वाली यह नर्स तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझती रही और आखिरकार रविवार सुबह अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली।[IT_EPOLL id=”1″][/IT_EPOLL]

यह घटना 16 सितंबर की रात की है। बिथरी चैनपुर के पास हाईवे पर जब लोगों ने एक युवती को नग्न और गंभीर हालत में पड़ा देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को खबर दी और नर्स को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में सामने आया कि पीड़िता बदायूं की रहने वाली थी और आरोपी डॉक्टर श्रीपाल के अस्पताल में काम करती थी। वहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे वह उसके साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी।
यह भी खबर पढ़े
https://newsvoxindia.com/both-crooks-killed-in-action-encounter-in-disha-patanis-house-firing-case/
नर्स को जब यह सच पता चला कि डॉक्टर पहले से शादीशुदा है तो उसने तलाक लेकर शादी करने की जिद पकड़ी। इसी बात पर दोनों के बीच कलह शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार इसी विवाद से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर ने खतरनाक साजिश रच डाली। वारदात वाले दिन नर्स ने पेट दर्द की शिकायत की।
डॉक्टर उसे कार से डोहरा रोड ले गया, रास्ते में ढोकला और बर्गर खिलाए और फिर कार में ही नशे के दो इंजेक्शन लगा दिए। हालत बिगड़ते ही आरोपी ने उसके कपड़े उतार दिए और कार में रखे औजार से हमला कर दिया। योजना थी कि एसिड डालकर सबूत मिटा दे, लेकिन वह इस कोशिश में नाकाम रहा और बेहोश नर्स को हाईवे पर फेंककर भाग निकला।
पुलिस ने सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। लेकिन पीड़िता की मौत के बाद अब उस पर हत्या का केस दर्ज होगा। बरेली पुलिस का कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा चलाकर सख्त सजा दिलाई जाएगी।
यह पूरा मामला दिखाता है कि जब रिश्ते धोखे और झूठ पर खड़े हों तो उनका अंजाम कितना भयावह होता है। एक मासूम नर्स की जान चली गई और समाज ने रिश्तों के नाम पर दरिंदगी का सबसे डरावना चेहरा देखा।
https://newsvoxindia.com/congressmen-submitted-a-memorandum-to-governor-in-bareilly-in-kanpurs-i-love-mohammad-case/
नेपाल भागने की फिराक में थे दिशा पाटनी के घर फायरिंग के आरोपी, मुठभेड़ में दोनों बदमाश गिरफ्तार




